किन्नौर में भारी हिमपात के साथ ग्लेशियर गिरने की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Tuesday, Feb 08, 2022 - 04:06 PM (IST)

किन्नौर (अनिल कुमार): जिला किन्नौर मे 9 फरवरी को भारी हिमपात के साथ-साथ ग्लेशियर के गिरने का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला में 9 फरवरी को भारी हिमपात के साथ-साथ ग्लेशियर गिरने का अनुमान मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में नदी-नालों समेत पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने की संभावना बनी हुई है, ऐसे में स्थानीय लोगों समेत पर्यटक ऊंचाई वाले क्षेत्रों न जाएं। खासकर पागल नाला, रल्ली नाला, भगत नाला, सांगला, छितकुल के आसपास वाले नालों में जाने से परहेज करें क्योंकि इन सभी नालों में हर वर्ष ग्लेशियर गिरते हैं, ऐसे में लोग एहतियात बरतना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुक्सान से बचा जा सके।

बता दें कि जिला किन्नौर में फरवरी माह के बाद लगातार ग्लेशियर गिरने के अलावा पहाड़ों से चट्टानें खिसकने, भूस्खलन होने का सिलसिला जारी रहता है जिसमें जानमाल का नुक्सान भी हो सकता है। जिला में 6 व 7 फरवरी को करछम, टापरी, चोलिंग में पहाड़ों से चट्टानें गिरने से 2 लोगो को गंभीर चोटें भी आई हैं, ऐसे मे प्रशासन बर्फबारी से पूर्व ही लोगों को अलर्ट कर रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay