टांडा अस्पताल में वार्ड ब्वाय की करतूत, नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़
punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 08:12 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में एक नाबालिग लड़की के साथ वार्ड ब्वाय द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यह मामला रात करीब 3 बजे का बताया जा रहा है। कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लड़की के परिजनों ने बताया कि किशोरी यहां पर दाखिल थी और उसको रात को अल्ट्रासाऊंड के लिए रेडियोलॉजी विभाग में भेजा गया। वह अल्ट्रासाऊंड के लिए गई तो उसे वार्ड ब्वाय अल्ट्रासाऊंड रूम में न ले जाकर अकेले एमआरआई रूम में ले गया। जब कुछ देर तक किशोरी बाहर नहीं आई तो परिजनों को चिंता होने लगी और वे अंदर गए।
परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो किशोरी रो रही थी। उसने परिजनों को बताया कि उक्त वार्ड ब्वाय ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात को मेडिकल ऑफिसर के पास चिकित्सा अधीक्षक की पावर रहती है। जैसे ही इस बात की जानकारी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के पास आई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि इस शर्मसार करने वाली घटना पर आऊटसोर्स ठेकेदार को सूचित कर वार्ड ब्वाय को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार