मतदान की तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, घर-घर जाकर Voters को प्रेरित करेंगे कर्मचारी(Video)

Tuesday, May 14, 2019 - 09:44 AM (IST)

शिमला(योगराज): 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए शिमला के बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम नीरज चांदला ने की। नीरज चांदला ने बताया कि बैठक के माध्यम से 19 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों और चुनावों के मध्यनजर सभी वोटरों को घर-घर जाकर स्लिप बाटने के बारे में कर्मचारियों को भी जानकारी दी गई है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मत का उपयोग करे।

वहीं बैठक में बूथ को लगाने और वंहा पर दिव्यांगों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए किए जाने वाले विशेष प्रबंधो की भी जानकारी दी गई ताकि मतदान के दिन इस समबन्ध में लोगों को कोई परेशानी ना हो। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है जिसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कुल 53, 30, 154 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें से 26,57,464 पुरुष मतदाता, 26,04,615 महिला मतदाता औऱ 47 तृतीय लिंग मतदाता है।



 

kirti