हिमाचल की राजधानी में 40 साल बाद गूंजी 150 साल पुरानी वार्निंग बैल की आवाज

Wednesday, Dec 25, 2019 - 04:14 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 40 साल के बाद बुधवार को क्राइस्ट चर्च में लगी 150 साल पुरानी वार्निंग बैल की आवाज पर्यटकों और शिमला के लोगों को सुनाई दी। ब्रिटिश काल में क्राइस्ट चर्च में बजने वाली इस वार्निंग बैल को क्रिसमस व न्यू ईयर की रात 12 बजे और प्रार्थना सभा के शुरू होने से पहले बजाया जाता था लेकिन पिछले 40 साल से यह बैल खराब पड़ी थी। इस बैल को इस बैल को मिस्टर विक्टर डीन ने ठीक किया है। उन्होंने इस बैल के पार्ट्स को नए सिरे से बनाया तथा कुछ पार्ट्स चंडीगढ़ से मंगवाए हैं, जिसके बाद इसे बजाने के काबिल बनाया गया है।

इस बैल में कुल 6 पाइपें लगी हैं, जिनसे 6 सरगम सुरों के रूप में निकालती हैं। इस बैल को हाथों से रस्सों के सहारे खींच कर बजाया जाता है। ब्रिटिश काल में इस बैल की आवाज तारादेवी व छोटा शिमला तक सुनाई देती थी लेकिन बुधवार को इसकी मधुर ध्वनि रिज के आसपास ही सुनाई दी। विक्टर डीन के अनुसार उन्होंने इस बैल को पूरी तरह स्टडी करने के बाद ही दुरुस्त किया है।

Vijay