विश्व हिन्दू परिषद ने की मांग, हिमाचल के मंदिरों की देखरेख के लिए करें श्राइन बोर्ड की स्थापना

Wednesday, Sep 04, 2019 - 05:35 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : विश्व हिन्दू परिषद जिला सुंदरनगर का प्रतिनिधिमंडल प्रांत अध्यक्ष माननीय लेख राज राणा की अध्यक्षता में वन मंत्री गोंविद ठाकुर से मिला। उन्होंने मंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल का धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित करने के लिए हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया तथा हिमाचल में मंदिरों की देखरेख करने के लिए श्राइन बोर्ड की स्थापना करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल मंदिरों का उद्धार होगा बल्कि स्थानिय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। गोविंद ठाकुर ने परिषद को बोर्ड गठन करने का आश्वासन दिया। वहीं गौ रक्षा के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख रमेश परमार, प्रांत समन्वय प्रमुख शमशेर ठाकुर जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद वर्मा, जिला मंत्री मोहिंदर चंदेल, जिला वंजरगदल के संयोजक नरेश वर्मा, सेवा प्रमुख पूर्ण चंद चौहान, देवेन्द्र शर्मा, पदम चंद, फागणु राम ठाकुर, प्रचार मंत्री विजय शर्मा सहित मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका रजनी ठाकुर, मंडी विभाग मातृशक्ति संयोजिका कांता शर्मा, ललिता गर्ग भावना ठाकुर रोशनी ,रिमा सहित पदम चंद वल्ह प्रांत के विशेष सम्पर्क प्रमुख गोविंद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited By

Simpy Khanna