पंचायती राज मंत्री ने ली शिकायत निवारण समिति की बैठक, इन मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा

Wednesday, Oct 03, 2018 - 03:53 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक बुधवार को हमीरपुर के बचत भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, जिलाधीश हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा तथा जिला के सभी अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर शिकायत निवारण समिति के विभिन्न गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को जिला प्रशासन के समक्ष उठाया। इस अवसर पर आई.पी.एच. विभाग तथा लोक निर्माण विभाग से जुड़े हुए मसलों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही बरसात में हुए नुक्सान की भरपाई पर भी जोर दिया गया।

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों का कार्यकाल 10 वर्ष तक नहीं
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों का कार्यकाल 10 वर्ष तक किए जाने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव भी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में जिला में बरसात में हुए नुक्सान के आकलन पर सरकार द्वारा शीघ्र भरपाई को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Vijay