वीरभद्र संग बैठक कर आगे बढ़ाई जाएगी प्रचार की रणनीति: अग्निहोत्री

Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:56 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और जल्द ही चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह के साथ बैठक कर प्रचार की रणनीति आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल के मार्गदर्शन में पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जन चेतना यात्रा शुरू कर रहे हैं और आने वाले समय में इसी कड़ी में सभी विस क्षेत्रों में यह यात्रा जाएगी तथा इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे। 

उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनशक्ति और धनशक्ति के बीच में होगा। अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह बीते 5 सालों में आम जनमानस को जख्म दिए हैं, उनके हिसाब का समय आ गया है। जहां प्रदेश के चारों सांसद असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार सवा साल के अंतराल में प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई। इसने प्रदेश को वित्तीय कुप्रबंधन में धकेल दिया और कर्जों के सहारे गाड़ी धकेल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार ने शुरू से ही चुनाव आचार संहिता को धत्ता दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार की रात आचार संहिता लगने पर सरकार ने तबादला आदेश जारी किए जिससे सरकार के मंसूबे साफ हो गए।

 

Ekta