Watch Video: लवी मेले की सांस्कृतिक संध्या में जब भावुक हुए वीरभद्र सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:48 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): शिमला जिला के रामपुर में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों की खूब धूम रही। मेले की तीसरी संध्या में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए।
PunjabKesari

कार्यक्रम स्थल पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके समर्थन में लगे नारों और स्वागत को देख वीरभद्र सिंह काफी भावुक हुए और लोगों का मंच से काफी देर अभिवादन करते रहे। 
PunjabKesari

सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान किन्नौर, माहासु और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की प्रस्तुतियां हुई।
PunjabKesari

अंत में सारेगामापा की विनर संचिता भट्टाचार्य ने हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ का खूब मनोरंजन कराया। मेला आयोजक एवं नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला चार दिनों तक चलता है। इसमें हिमाचल समेत विभिन्न हिस्सों से कलाकार आते हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News