सेना का राजनीति में प्रयोग करने पर भड़के वीरभद्र, पढ़िए क्या कहा(Video)

Thursday, Mar 14, 2019 - 04:55 PM (IST)

शिमला (राजीव) : देश की सेना के शौर्य पर राजनीति करने पर वीरभद्र सिंह ने अपनी चीप पब्लिसिटी के लिए सेना का प्रयोग न करने की नसीहत दी है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सेना को राजनीति से अलग रखना चाहिए और सेना पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा की सेना देश की सेवा के लिए है और उनका काम देश की हिफाजत करना है और कुछ लोग अपनी राजनीतिक मकसद के लिए चीप पब्लिसिटी के लिए सेना के शौर्य पर राजनीति की जा रही जोकि न तो देश हित में है और न ही सेना के हक में है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका कोई कंट्रोल नहीं है और वे एक साधारण कार्यकर्ता की तरह पार्टी को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को चाहिए कि अच्छे उम्मीदवारों को चयर सोच समझकर होना चाहिए। उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस में बहुत अच्छे नेता है जिनका कांग्रेस के लिए काफी योगदान है और लोकसभा चुनावो में उन्ही को टिकट दी जानी चाहिए जो कांग्रेस की विचारधारा से वाकिफ हो और किसी के दवाब में आकर किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर वे पूरी तरह से तैयार है और पूरे प्रदेश में जाकर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे।

kirti