वीरभद्र की जमानत पर फैसला टला, CBI ने बेल का किया विरोध

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 02:39 PM (IST)

शिमला: आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। इससे पहले कोर्ट में सीबीआई ने वीरभद्र सिंह को जमानत देने का विरोध किया और कहा कि “ही ईज किंग ऑफ द स्टेट इन करप्ट प्रैक्टिस, हिज मेडिकल इशू आर कॉमन सो मेडिकल ग्रांउड शुड नाट बी कंसीनडर्ड”। यानी सीबीआई ने कोर्ट से मैडिकल के आधार पर वीरभद्र सिंह को कोई रियायत न देने की मांग की। सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह के साथ पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत में पेश होने पहुंचे। 


मंत्रियों-समर्थकों की फौज भी रही साथ
कोर्ट में वीरभद्र सिंह की सुनवाई के दौरान सरकार के पांच मंत्री कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे। इनमें मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, सुजान सिंह पठानिया, ठाकुर सिंह भरमौरी व प्रकाश चौधरी शामिल हैं। डिप्टी स्पीकर जगत सिंह नेगी भी सीएम के साथ मौजूद हैं। मंत्रियों के अलावा हर्ष महाजन, यदोपति ठाकुर, इकबाल मोहमद सरीखे नेता भी कोर्ट परिसर में दिखे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News