वीरभद्र मनी लॉन्ड्रिंग मामला: आरोप तय करने पर बहस 17 मई को

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:36 PM (IST)

दिल्ली/शिमला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र के एलआईसी एजेंट आनंद चौहान मामले में अगली सुनवाई अब 17 मई को होगी। सोमवार को सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप तय करने पर बहस की अगली तारीख 17 मई निर्धारित की है। इससे पहले 10 अप्रैल को चौहान को बड़ा झटका देते हुए दिल्‍ली हाईकोर्ट ने उसे जमानत देने से इंकार कर दिया था। जाहिर है कि वीरभद्र सिंह की कथित संलिप्तता वाले आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच और कोर्ट में सुनवाई का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा चौहान और आनंद चौहान समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।


27 करोड़ का फार्म हाउस हो चुका है अटैच
3 अप्रैल को ईडी ने वीरभद्र सिंह के महरौली वाले फार्महाउस को अटैच कर लिया था। इस फार्महाउस की कीमत करीब 27.29 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोप है कि फॉर्महाउस की रजिस्ट्री 1.20 करोड़ रुपए में कराई गई जबकि 5.41 करोड़ रुपए नकद में दिए गए। फॉर्महाउस फर्जी कंपनियों की फंडिंग के जरिए खरीदा गया। फॉर्महाउस खरीदने के लिए पैसों की व्यवस्था वकामुल्ला चंद्रशेखर ने की, जो तारिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News