वीरभद्र DA मामले में अब 22 को तय होंगे आरोप

Monday, Jan 07, 2019 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सुनवाई हुई। लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके चलते कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 जनवरी तय की है। वहीं कोर्ट ने उक पेशी से पहले हाजिर होने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में वीरभद्र के खिलाफ उसी दिन आरोप भी तय किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पिछली सुनवाई 10 दिसंबर को हुई थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 7 जनवरी को तय की थी। सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि वीरभद्र व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2009 और 2011 के बीच उनकी आय से अधिक 6.1 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप हैं। इस दौरान वह यूपीए की केंद्र सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे।

 

Ekta