Himachal: एचपीयू में ABVP-SFI के बीच हिंसक हड़प, एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 01:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार को 2 छात्र संगठनों की बीच हिंसक झड़प हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच सुबह प्रशासनिक भवन के पास ढाबे पर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं की बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जोकि देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इस झड़प में एसएफआई और विद्यार्थी परिषद के करीब एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दोनों छात्र संगठनों में विश्वविद्यालय परिसर में स्लोगन राइटिंग को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनावपूर्ण माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दोनों छात्र संगठनों ने इस झड़प के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं झड़प के बाद दोनों संगठनों की तरफ से धरना-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News