सड़क के अभाव में ग्रामीणों ने बीमार युवती को 5 किलोमीटर पैदल उठाकर पहुंचाया अस्पताल
punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 11:56 AM (IST)

नाहन (दलीप) : उपमंडल संगड़ाह की गेहल पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव हड़ियोट से रविवार को एक बीमार युवती को संकरे और बर्फीले रास्ते से उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। युवती को मुख्य सड़क तक पहुंचाए जाने के बाद स्वास्थय विभाग द्वारा 108 पर कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाई गई। जिसके बाद युवती को ग्रामीणों ने कंधों पर उठाकर बर्फीले दुर्गम रास्ते से सड़क तक पहुंचाया। उधर स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ. अनुप्रिया ने बताया कि पीड़ित युवती कि हालत अब सामान्य है। गौरतलब है बीते दिनों क्षेत्र में हुए भारी हिमपात हुआ था। हालांकि लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सभी सड़कों से बर्फ हटा दी थी, लेकिन ऊपरी इलाके में रास्तों से अभी बर्फ नहीं पिघली है। जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि वह गेहल-डिमाईना पंचायत में दो सड़कों के लिए शुरुआती बजट उपलब्ध करवा चुकी है और हड़ियोट गांव की सड़क के शेष निर्माण कार्य को लेकर भी लोक निर्माण विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मार्च माह के बाद ही बजट मिलने की उम्मीद है।