यहां कोरोना के मामले आने के बाद ग्रामीणों ने उद्योग के बाहर की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 09:42 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में एक उद्योग में 2 प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कंपनी के बाहर नारेबाजी की। वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से बात कर मामले को शांत करवाया।

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के धौलाकुआं में स्थिति वैली आयरन कंपनी में 2 प्रवासी मजदूरों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। रविवार को दर्जनों लोगों द्वारा कंपनी के बाहर धरना देकर नारेबाजी की गई। लोगों का कहना है कि कंपनी में बाहरी राज्य से आए 2 मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे क्षेत्र में कोरोना फैलने का खतरा है। इसलिए बाहरी राज्य से आने वाले मजदूरों पर अंकुश लगाना चाहिए।

रविवार को जैसे ही कंपनी के बाहर ग्रामीणों के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली तो माजरा से पुलिस टीम मौके पर तैनात की गई। वही सूचना मिलने के बाद पांवटा साहिब के तहसीलदार कपिल तोमर ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News