लारजी पुल को उखाड़ने पर ग्रामीण लामबंद, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 11:27 PM (IST)

सैंज (बुद्धि सिंह): सराज व बंजार विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले लारजी वैली ब्रिज को प्रशासन द्वारा उखाड़ कर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की कवायद शुरू हुई है। इस वैली ब्रिज को स्थानांतरित करने पर स्थानीय लोगों ने भारी विरोध दर्ज किया तथा पुल को उखाड़ने वाली टीम को भी ग्रामीणों ने भगा दिया। बता दें कि लारजी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के समय 1998 में ग्रामीणों की मांग पर विद्युत विभाग द्वारा यह पुल (वैली ब्रिज) यहां लगवाया गया था। इससे पूर्व इस स्थान पर पैदल चलने वाला पुल हुआ करता था। यह पुल सराज व बंजार विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांव को आपस में जोड़े हुए है। लारजी, मंघुली, टिपर, शिली, लारजी, मुहलु, खमराधा, काऊ व पंजैई आदि दर्जनों गांव वालों का यह कई दशकों पुराना रास्ता है। स्कूली बच्चे भी इसी पुल से आते-जाते हैं तथा ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के लिए इसी पुल से आवाजाही रहती है।

वैली ब्रिज को उखाड़ने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर स्थानीय निवासी पूर्व प्रधान डोला सिंह महंत ने बताया कि प्रशासन द्वारा वैली ब्रिज को उखाड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस पुल को उखाड़ने की कोशिश हुई तो ग्रामीण किसी भी हद तक उतरने को हर समय तैयार रहेंगे। स्थानीय महिला जिंदी देवी ने बताया कि इस पुल से रोजाना ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व बीमार लोगों का आना-जाना रहता है। उन्होंने बताया कि हम किसी भी कीमत पर लारजी पुल को यहां से ले जाने नहीं देंगे। उधर, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जीएल ठाकुर ने लारजी वैली ब्रिज को उखाड़ कर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की खबर को सिरे से नकार दिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News