Chamba: कुुंंराह कूड़ा संयंत्र के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासन व नगर परिषद को दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 04:30 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): बीते 1 दशक से मैहला व आसपास की करीब 7 से 8 पंचायतों के लोगों को कुंराह कूड़ा संयंत्र के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर बार लोगों को सस्ती खाद मुहैया करवाने के नाम पर ठगा गया है लेकिन अब कूड़ा संयंत्र कुंराह में आग की घटना के बाद यहां दोबारा से कूड़ा नहीं फैंकने दिया जाएगा। जिला प्रशासन व नगर परिषद कहीं दूसरी जगह कूड़ा संयंत्र का प्रबंध कर सकता है। यह बात रविवार को मैहला समेत आसपास की पंचायतों के ग्रामीणों ने कुंराह पहुंचे सदर विधायक नीरज नैय्यर को ज्ञापन सौंपते हुए कही। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में ग्रामीणों में जितेंद्र कुमार, राकेश, पवन, हितेश, संजीव, परस राम, केवल समेत अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैहला, चड़ी, बंदला, गागला, दाड़ुई समेत आसपास की पंचायतों को ठगने का कार्य नगर परिषद व प्रशासन ने किया है।

वर्ष 2013 के बाद कुंराह कूड़ा संयंत्र में इसी प्रकार से करीब 3 बार सोची-समझी साजिश के तहत आग लगाकर कूड़े को नष्ट किया गया है। जिसके तहत क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। किसी भी हालात में कुरांह में कूड़ा संयंत्र को शुरू नहीं करने दिया जाएगा।  अभी हाल में भड़की आग से यहां 2 करोड़ की मशीनरी आग की भेंट चढ़ी है इसके लिए जिम्मेदारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है। कई बार कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन कूड़े के कारण लोगों की स्थायी समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

लोगों ने बताया कि कूड़े में भड़की भयानक आग के मंजर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद अग्निशमन विभाग की टीम आग को बुझाने में नाकाम रही।
चम्बा विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि आग से काफी नुक्सान हुआ है। जहां आग नहीं बुझी है, वहां अग्निशमन विभाग को आग बुझाने के निर्देश दिए गए हैं। लोगाें की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News