ऊना: यहां अवैध खनन के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, प्रशासन व विभाग को दी चक्का जाम की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 12:15 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना-संतोषगढ़ रोड पर स्थित कई गांवों के लोग अवैध खनन और बेतरतीब तरीके से की जा रही ढुलाई के कारण भारी मुसीबत से जूझने को मजबूर हो चुके हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने इसके विरोध में संतोषगढ़ रोड स्थित जनकौर और पेखूबेला की सीमा पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक-दो से दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा है और यहां से मिट्टी को ओवरलोड करके भारी वाहनों में ले जाया जा रहा है, जिसके कारण एक तरफ जहां धूल-मिट्टी उड़ने से लोगों को अपने ही घरों में बैठकर खाना-पीना और सांस तक लेना दुश्वार होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ओवरलोडिड वाहनों के कारण उनके रिहायशी भवनों को भी नुक्सान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि गांव का यह रास्ता चलने लायक भी नहीं बचा, जिसके कारण लोग अपने घरों तक भी मुश्किल से पहुंच पा रहे हैं।
PunjabKesari

जिला मुख्यालय से संतोषगढ़ के मुख्य मार्ग पर भी मिट्टी का भारी अंबार लगने के कारण वाहन चालकों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खनन करने वाले लोगों से ही उन्होंने कई बार सुरक्षित तरीके से मिट्टी की ढुलाई करने की विनती की, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों को पूरी तरह अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन और खनन विभाग ने इस माइनिंग पर शिकंजा नहीं कसा तो उन्हें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News