Shimla: सड़क सुविधा न होने से मरीजों को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाने को विवश ग्रामीण

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 10:09 AM (IST)

रामपुर बुशहर, (नोगल): पंद्रहबीश क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशवा में सड़क मार्ग की व्यवस्था न होने से मरीजों को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। ऐसे में परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क मार्ग को बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी भूमि को लोक निर्माण विभाग को गिफ्ट किया है। इसके बावजूद क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग को खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

कुशवा क्षेत्र के स्थानीय निवासी नीलदत्त ने बताया कि पंद्रहबीश क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुशवा से नोनू- शायच सड़क मार्ग के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग 12 किलो मीटर सड़क मार्ग का निर्माण नहीं कर रहा है। क्षेत्र का गांव शाईच अति दुर्गम क्षेत्र में से एक है।

उन्होंने बताया कि बीती गांव में एक व्यक्ति काफी बीमार हो गया। रात्रि करीब 2 बजे ग्रामीणों ने मरीज सुबरे सिंह को गांव नोनू से कुर्सी में उठाकर रामपुर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान 15 लोगों ने गांव से मरीज को पैदल उठाकर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि मरीज को करीब पांच किलोमीटर उठाकर सड़क मार्ग में पहुंचाया।

उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में शीघ्र सड़क मार्ग का निर्माण करने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग रामपुर सर्कल अधीक्षण अभियंता पासंग नेगी ने बताया कि इस बारे में छानबीन की जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से सड़क मार्ग का निर्माण किस कारण से नहीं हुआ है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News