Solan: सलाेगड़ा में पुलिया को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, प्रशासन के लिखित आश्वासन पर शांत हुआ मामला
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 12:03 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर सलाेगड़ा में एनएचएआई के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के बीच पुलिया को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। जब हल नहीं निकला तो एसडीएम सोलन डाॅ. पूनम बंसल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया कि पुलिया को बंद किया जाएगा, ताकि लोगों की संपत्ति को किसी प्रकार का नुक्सान न हो। उसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए और एनएचएआई ने वहां पर एनएच का रिपेयर वर्क शुरू किया।
बता दें कि सलोगड़ा में एनएचएआई ने पैट्रोल पंप के पास एनएच की रिपेयर का काम शुरू किया, क्योंकि उस प्वाइंट पर एनएच का लेवल ठीक न होने के कारण दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र बना हुआ था। उसी प्वाइंट पर एनएचएआई द्वारा बनाई गई पुलिया को लेकर भी विवाद चला हुआ है, क्योंकि पिछली बरसात में इस पुली के कारण वहां पर काफी नुक्सान हुआ था। पुलिया के पानी से लोगों की निजी भूमि के साथ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया था। जहां पर इस पुलिया का एग्जिट है, उससे आगे निजी भूमि के साथ नीचे लोगों के घर हैं। बरसात में हुए नुक्सान व लोगों के विरोध के कारण इस पुली को बंद कर दिया था।
एनएचएआई की ओर से जब काम शुरू किया गया तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया। उनकी मांग थी कि पहले इस पुलिया को बंद किया जाए। एनएचएआई के मौके पर पहुंचे अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं थे। लोगों का कहना था कि फिर काम नहीं होगा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन स्थानीय लोगों का विरोध जारी रहा। एसडीएम भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
लोगों का कहना था कि वे एनएच का विरोध नहीं कर रहे हैं, वे तो पुलिया के विरोध में हैं। इस दौरान अधिकारियों व लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे पुलिया के मुंह को बंद रखेंगे, लेकिन लोगों को उनकी बातों पर विश्वास नहीं था, इसलिए वे लिखित में आश्वासन मांग रहे थे। प्रशासन द्वारा लिखित में आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।
एसडीएम सोलन डाॅ. पूनम बंसल ने कहा कि सलोगड़ा में बनाई गई पुलिया को कंक्रीट से बंद किया जाएगा। इससे कोई पानी नहीं बहेगा। लोगों को इस बारे में मौके पर समझा दिया गया है और अब मामला शांत हो गया है। एनएचएआई ने अपना काम शुरू कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here