हैदराबाद एनकाऊंटर पर बोले विक्रमादित्य सिंह, कहा-ऐसे दोषियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा

Friday, Dec 06, 2019 - 07:43 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने एनकाऊंटर में मार गिराया है। पुलिस की इस कार्रवाई की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि देश में आए दिन ऐसे घटनाएं सामने आ रही हैं। पहले निर्भया और उसके बाद उन्नाव मामला हुआ और अब हैदराबाद में यह घटना घटित हुई। इस मामले में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई है उसमें परिवार के साथ संवेदनाएं प्रकट करते हुए हम उसका स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के भागते हुए देख गोली चलाई है लेकिन भविष्य में इस तरह का कार्य नहीं होना चाहिए। पुलिस इस तरह का कार्य आगे करने लगे तो कानूनी प्रक्रिया पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगेगा। हमारा देश कानून के तहत चलता है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं और इस तरह के कार्य करने वाले दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि कोई भविष्य में ऐसा करने के बारे में कभी भी न सोचे।

Vijay