धर्मसंकट से निकलने के लिए भगवद् गीता पढ़ें अनिल शर्मा: विक्रमादित्य

Wednesday, Apr 10, 2019 - 10:52 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): कांग्रेस पार्टी के संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंडी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने भाजपा के मंत्री अनिल शर्मा को भागवत गीता पढ़ने की सलाह दी है। उन्होंने अनिल शर्मा के कांग्रेस में आने के सवाल पर कहा कि अनिल शर्मा कह रहे हैं कि वह धर्मसंकट में हैं, ऐसे में उन्हें गीता पढऩी चाहिए क्योंकि गीता में ही धर्मसंकट से बाहर निकलने का सार छिपा है। विक्रमादित्य ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे व पार्टी प्रत्याशी को जिताया जाएगा। 

विक्रमादित्य ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा कि आखिर कब तक शराफत का चोला पहनकर घूमते फिरेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ने उन्हें ईमानदार जरूर कहा है लेकिन यह कभी नहीं कहा कि उनका काम अच्छा है। विक्रमादित्य ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर कहा कि यह जुमला न.-2 है, जिसे जनता ने पहले ही दिन नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे दिल्ली के सूत्रों ने आगाह किया था कि इस तरह की कोई दबिश सी.बी.आई. आपके घर दे सकती है इसलिए मैंने स्टेटस डाला था जो मेरी तरफ से एहतियातन सॢजकल स्ट्राइक थी।
 

Ekta