मच्छयाल पुल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा अतिरिक्त बजट : विक्रमादित्य

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 07:43 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सोमवार को लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे सीआरएफ, नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के कार्यों का अवलोकन किया। इससे पहले उन्होंने परिधि गृह पहुंचकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्याें का वे ऑनलाइन अवलोकन कर चुके हैं। जिले में वर्तमान में 350 करोड़ के कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र में सीआरएफ से माध्यम से बन रहे मच्छयाल पुल के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि जल्द इसका कार्य पूरा करके इसे लोगों को समर्पित किया जा सके। सुकेती नदी का चैनलाइजेशन करने और ब्यास नदी रिवर फ्रंट बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सुकेती खड्ड की 1,800 करोड़ रुपए की चैनलाइजेशन रिपोर्ट सैंटर वाटर कमीशन को भेजी जा चुकी है और कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए वे उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News