कमजोर संगठनात्मक ढांचा और बूथ स्तर काम न होने से हारी कांग्रेस: विक्रमादित्य सिंह

Friday, May 24, 2019 - 02:57 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर पार्टी के कमजोर संगठनात्मक ढांचे और बूथ स्तर पर काम न होने को जिम्मेदार ठहराया है। विक्रमादित्य ने कहा है कांग्रेस पार्टी के चुनावों में मुद्दों की कमी नहीं थी लेकिन पार्टी उन मुद्दों को उस तरह से नहीं भुन सकी जिस तरह से भुनाना चाहिए था। पार्टी को हार पर मंथन करने की जरूरत है।

देश में बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और किसानों की खराब दशा जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस को युवाओं और महिलाओं का साथ कांग्रेस को क्यों नहीं मिला। इस पर पार्टी को सोचना चाहिए। पार्टी को जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी को अभी से ही अगले चुनावों के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू कर देना चाहिए। बीजेपी का लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां, प्रचार और मीटिंग कांग्रेस पार्टी के प्रचार से काफी पहले ही शुरू हो गया था। विक्रमादित्य ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को एक पत्र लिख पार्टी की हार की कमियों पर अपने सुझाव भी भेजेगें।

 

Ekta