विजयदशमी पर्व : सीएम जयराम के बटन दबाते ही जाखू में धू-धू कर जला बुराई का प्रतीक

Wednesday, Oct 05, 2022 - 08:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहरभर में भगवान राम, लक्षण, सीता, हनुमान, रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण इत्यादि की झांकियां भी निकाली गईं। ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरे को लेकर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुलते बनाए गए थे। यहां पर रावण का 35 फुट ऊंचा पुलता बनाया गया था जबकि कुंभकर्ण और मेघनाद के 30-30 फुट ऊंचे पुतले बनाए गए थे। दिनभर मंदिर में दशहरे मेले व पुतलों को देखने के लिए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को तांता लगा रहा। यहां पर खूब आतिशबाजी की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिमोट दबाकर रावण का पुतला दहन कर अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया गया। इसके बाद कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी जलाए गए। जाखू में इस दौरान खाने-पीने की चीजों के कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे। पुतला दहन के समय काफी संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए। पुलिस बैंड की ओर से प्रस्तुतियां भी दी गईं।

संकटमोचन, जुन्गा, समरहिल, टूटू समेत उपनगरों में जलाए गए पुतले
इसके अलावा शहर के संकटमोचन मंदिर में भी रावण का 35 फुट और कुंभकर्ण और मेघनाद के 30-30 फुट ऊंचे पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान मंदिर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं जुन्गा में जिला स्तरीय दशहरा मेले का आयोजन किया गया। यहां पर मेला 3 दिवसीय होता है। मेले के आखिरी दिन कुश्ती का आयोजन भी किया जाता है, जिसे देखने के लिए बच्चों से लेकर कई युवा आते हैं। मेले में बड़े झूलों से लेकर कई तरह के मनोरंजन का आयोजन होता है। वहीं शहर के अन्य जगह बालूगंज, समरहील, बीसीएस व टूटू समेत कई जगहों में भी स्थानीय कमेटियों द्वारा रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। समरहिल में इस बार 45 से 50 फुट के 3 पुतले बनाए गए थे। इस दौरान यहां पर मेलों का आयोजन भी किया गया। वहीं जुब्बल के ऐेतिहासिक खेल प्रागंण में भी दशहरा धूमधाम से मनाया गया और 35 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। दशहरा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नव कला संगम छावनी वीर क्लब के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay