Mandi: विजिलैंस टीम ने कब्जे में लिया जल शक्ति विभाग के बग्गी डिवीजन का रिकॉर्ड, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 12:36 PM (IST)
नेरचौक (हरीश): भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद विजिलैंस विभाग मंडी की टीम ने जल शक्ति विभाग के बग्गी डिवीजन का रिकाॅर्ड अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच जारी है। विजिलैंस विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर डिवीजन की क्या शक्तियां हैं व टैंडर को लेकर अधिशासी अभियंता को कौन-कौन सी शक्तियां प्राप्त हैं, इससे संबंधित सारा रिकाॅर्ड भी तलब कर लिया है।
बता दें कि जल शक्ति विभाग के बग्गी डिवीजन में नियमों को ताक पर रखकर टैंडर प्रक्रिया करने की एक नामी ठेकेदार द्वारा लिखित शिकायत की गई है, जिसके आधार पर विजिलैंस विभाग की टीम इस डिवीजन की कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच कर रही है। यदि बारीकी से जांच होती है तो विभाग के इस डिवीजन में कई अनियमितताएं पाए जाने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
जल शक्ति मंडल बग्गी के अधिशासी अभियंता हर्ष शर्मा ने बताया कि विजिलैंस विभाग द्वारा जांच की जा रही है। हम सतर्कता विभाग को जांच में अपनी ओर से पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमने पूरी ईमानदारी व नियमों के तहत कार्य किया है और हमें उम्मीद है कि जांच में हम सही साबित होंगे।
विजिलैंस विभाग मंडी के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग के बग्गी डिवीजन में अनियमितता होने की शिकायत मिलने पर जांच चल रही है। इसके तहत 1398 टैंडरों से संबंधित दस्तावेज विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं और इनकी बारीकी से जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here