शातिर ने दिया ऐसा झांसा कि व्यक्ति को लग गई 2 लाख रुपए की चपत

Sunday, Jul 18, 2021 - 09:55 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): मंडी जिले के बल्ह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ने बीएसएनएल सिम बंद न हो और उसे एक्टीवेट रखने के लिए व्यक्ति को झांसे में लिया और उसके खाते से करीब 2 लाख रुपए ऑनलाइन उड़ा लिए। शिकायतकर्ता केशव राम पुत्र बालक राम गांव खांदला डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी ने बल्ह थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि 13 जुलाई प्रात: 10 बजे के करीब मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अंजान व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपकी बीएसएनएल सिम बंद हो रही है और इसे जारी रखने के लिए आपको केवाईसी डाऊनलोड करना होगा और इसके लिए 13.90 पैसे भेजने होंगे जो आपके खाते से कटेंगे।

इसके बाद शातिर ने उससे बैंक खाते का पासवर्ड व ओटीपी सहित अन्य जानकारियां हासिल कर लीं और 2 बार एक-एक लाख रुपए निकाल लिए। डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि साइबर सैल के सहयोग से जल्द ठगी के इस मामले को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे मोबाइल पर किसी के साथ भी बैंक अकाऊंट सहित अन्य जानकारियां सांझान करें।

Content Writer

Vijay