फेसबुक के जरिए व्यक्ति से ठगे थे लाखों रुपए, पुलिस ने राजस्थान से दबाेचा शातिर

Friday, Sep 25, 2020 - 04:18 PM (IST)

ठियोग (मनीष): सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वाहन बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर युवक को ठियोग पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हेतराम मेहता निवासी गांव धाली, डाकघर पराला, तहसील ठियोग व जिला शिमला ने ठियोग थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसने फेसबुक पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी देखी, जिसके साथ मोबाइल नंबर भी दिया गया था। जब उस मोबाइल नंबर पर वाहन की खरीद के लिए बात की तो विक्रेता ने अपना नाम अमित तथा खुद को आर्मी अधिकारी होने का दावा किया और कहा कि उसे यह गाड़ी बेचनी है।

हेतराम ने वाहन की खरीद के लिए उसके खाते में करीब 1.20 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में डाल दिए, जिसके बाद न तो उसे गाड़ी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। डीएसपी ठियोग ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को सुर्यनगर तहसील व जिला अलवर, राजस्थान के पास काबू किया और पूछताछ के दौरान आईपीसी की धारा 420, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला साबित होने पर आरोपी को प्रक्रिया अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार अलवर राजस्थान से ठियोग लाया गया है, यहां पर आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी और इसका कितना लंबा नैटवर्क है, इसकी भी जांच की जाएगी।

Vijay