अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर चला पुलिस का डंडा, 6 को क्रेन से उठाया, 67 के काटे चालान

Wednesday, Oct 02, 2019 - 11:02 AM (IST)

शिमला (जस्टा): तारादेवी से शोघी सड़क पर मंगलवार को अवैध रूप से खड़ी गाडिय़ों पर पुलिस का डंडा चला। पुलिस ने अवैध रूप से खड़ी गाडिय़ों पर शिकंजा कसते हुए 67 गाड़ियों के चालान काटे हैं। वहीं 6 गाड़ियों को पुलिस ने क्रेन से उठाया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पहले ही निर्देश दिए थे कि अवैध रूप से खड़ी गाडिय़ों को सड़क पर से हटाया जाए। जो 6 गाड़ियों पुलिस ने के्रन से उठाई हैं वह काफी दिनों सड़क पर पड़ी हुईं थी। यह खटारा गाड़ियां थीं। पुलिस ने गाड़ियों को क्रेन से उठाकर जंकयाड पहुंचाया है। पुलिस का मानना है कि सबसे ज्यादा गाडिय़ां गोयल मोटर के आसपास खड़ी रहती थीं।

इन गाड़ियों की वजह से जाम लग जाता था, वहीं कुछ लोगों ने तो सड़क पर पार्किंग ही बना डाली थी। इस सड़क मार्ग पर हमेशा ही जाम लगा रहता है। पुलिस ने सभी लोगों को निर्देश दिए हैं कि सड़क किनारे पर अवैध रूप से गाडिय़ों को पार्क न करें। अगर कोई भी लोग अवैध रूप से गाड़ियों को पार्क करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। डी.एस.पी. प्रमोद शुक्ला ने कहा कि तारादेवी से शोघी तक अवैध रूप से जो गाड़ियों खड़ी थीं पुलिस ने उन्हें हटा दिया है। लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध रूप से गाड़ियों को पार्क न करें। अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। 

kirti