Himachal: रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल, जानें कैसे पेश आया हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:37 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के श्रद्धालु घायल हो गए। ये श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद बनारस जा रहे थे। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे सुल्तानपुर जिले के बरौंसा-पापर सड़क मार्ग पर बासूपुर के पास हुई जहां ट्रैवलर गाड़ी पुलिया से टकराकर पलट गई और 15 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें तीन पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।

इस हादसे में गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घटना के तुरंत बाद, आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जयसिंहपुर में ले जाया गया। जहां उनकी हालत का उपचार किया गया। एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर, हादसे के वक्त बस में कुल 22 लोग सवार थे. 

जानकारी के मुताबिक, ये श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के निवासी थे। वे अपनी ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद बनारस जा रहे थे। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं और इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

हादसे की सूचना मिलते एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार जयसिंहपुर मयंक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे थे और दोनों अफसरों ने घायलों का हाल भी जाना. प्रशासन की तरफ से घायलों की पूरी मदद की जा रही है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News