सतलुज नदी में गिरा वाहन, आईटीबीपी के 2 जवान लापता

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 04:09 PM (IST)

रिकांगपिओ (ब्यूरो) : जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर मंगलवार को एक आईटीबीपी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित आईटीबीपी का एक जवान सवार बताए जा रहे हैं जोकि सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गए हैं, जिनकी खोज जारी है। उक्त हादसा श्रीमती ढांग के पास हुआ है। लापता जवानों में वाहन चालक प्रदीप चंदेल (29) पुत्र तुलसी राम निवासी बटोली, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर तथा राइफल मैन नीमा दमडुब (25) पुत्र सवांग दोर्जे निवासी ग्रैंग, जिला पश्चिमी मिमया अरुणाचल प्रदेश शामिल है। 

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों वाहन (सीएच 01जीए-5408) में सवार होकर रिकांगपिओ से पूह की तरफ  जा रहे थे कि स्पीलो से आगे श्रीमती ढांग के पास वाहन अनियंत्रित होकर सतलुज नदी के किनारे गिर गया। हादसे के दौरान प्रदीप व नीमा सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गए। येदोनों जवान 17वीं वाहिनी आईटीबीपी रिकांगपिओ के हैं। उक्त जवानों की तलाश को अभियान जारी है लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण लापता जवानों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वहीं घटनास्थल से एक राइफल व पर्स आदि भी बरामद किए हैं। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने हादसे की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News