शिमला में कुछ सब्जियों के बढ़े तो कुछ के घटे दाम

Monday, Jul 15, 2019 - 11:52 AM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला में बरसात के आगमन के साथ सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव आने लग गया है। सब्जी मंडी में कुछेक सब्जियां सस्ती तो कुछ महंगी हो गई हैं, वहीं जून माह के मुकाबले कुछेक सब्जियों के दामों में गिरावट दर्ज हुई। टमाटर के दामों में 10 से 20 रुपए गिरावट आई है। जून माह में जहां टमाटर 50 रुपए तक पहुंच गया था, वहीं इन दिनों टमाटर 25 से 30 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।

भिंडी के दाम भी 25 से 30 रुपए पहुंच गए हैं जबकि बीते माह यह 30 से 40 रुपए बिक रही थी। इसके अतिरिक्त सभी मौसमी सब्जियों के दाम सामान्य बने हुए हैं, वहीं कई सब्जियों के दामों में पिछले माह के मुकाबले बढ़ौतरी दर्ज की गई है। मटर के दाम में सीधे 10 से 20 रुपए बढ़ौतरी हुई है। मटर के दाम 80 रुपए तक पहुंच गए हैं। सब्जियों के दामों पर सब्जी विके्रताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी होने के आसार हैं क्योंकि बरसात शुरू हो गई है और बरसात में अधिक बारिश होने से फसलें बर्बाद हो जाती हैं। बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई घटने लगी है और लोकल सब्जियां मंडी पहुंच रही हैं। ऐसे में सब्जियां आगामी दिनों में महंगी हो सकती हैं।
 

kirti