कुलपति ने वि.वि. स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण को JP Nadda से मांगी आर्थिक सहायता

Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:17 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण व आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण के लिए आर्थिक सहायता मांगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस दौरान कुलपति को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार के लिए आॢथक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय को लेकर अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

होस्टल के लिए मांगी आर्थिक सहायता
इसके अलावा कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टल के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी आर्थिक सहायता का आग्रह किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कुलपति को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Vijay