वन मित्र भर्ती: 15 पदों के लिए 392 अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

Monday, Feb 05, 2024 - 10:05 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): वन मंडल नाचन के अंतर्गत वन मित्रों के 58 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। सोमवार को मंडल के सराज वन परिक्षेत्र के 15 पदों पर भर्ती के लिए 632 उम्मीदवारों में से 472 युवाओं ने ग्राऊंड टैस्ट में भाग लिया। इनमें से 392 प्रार्थियों ने भर्ती के पहले पड़ाव को पार कर लिया है जबकि 80 अभ्यर्थी दौड़ तथा अन्य शारीरिक दक्षता के परीक्षण में पिछड़ गए हैं। डीएफओ नाचन सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि मंडल में अभी तक 44 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसमें 1243 पुरुष और महिला प्रार्थियों ने ग्राऊंड टैस्ट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है।

थाची रेंज के लिए होगा ग्राऊंड टैस्ट, छूटे अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि आज मंगलवार को थाची रेंज के 14 पदों के लिए ग्राऊंड टैस्ट होगा जिसके लिए 348 पुरुष और 218 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हिमपात के कारण जो अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए हैं वे भर्ती स्थल डिग्री कालेज बासा परिसर के समीप आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay