मंडी वल्लभ कालेज में AVBP-SFI बीच खूनी झड़प, जमकर चले लात-घूंसे(Video)

Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:33 AM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी में दो छात्र गुटों में खूनी झड़प हो गई। मामला सोमवार सुबह मंडी वल्लभ कालेज का है। बता दें कि एसएफआई के कार्यकर्ता वल्लभ कॉलेजमें पेश आ रही समस्याओं को लेकर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता वहां आ गए और कोई रैली न निकालने का दवाब डालने लगे। जिसको लेकर दोनों छात्र गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में आपस में खूब लात घूंसे चले। जिस कारण 8 छात्र घायल हो गए है। इसमें पांच एबीवीपी, दो एसएफआई और दो आम छात्र शामिल हैं। एसएफआई के चार कार्यकर्ता लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों को थाना ले आई। जबकि दूसरे छात्र संगठन के छात्र मौके से गायब हो गए। एसएफआई व एबीवीपी (ABVP) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है।

 वहीं दूसरी ओर एसएफआई के जिला सचिव रोहित ने कहा कि एसएफआई के बढ़ते जनाधार को देखकर एबीवीपी बौखला गई है। एसएफआई लगातार कॉलेज में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं को ठीक करने का प्रयास कर रही है। जोकि एबीवीपी को रास नहीं आ रहा है। वहीं एबीवीपी के इकाई सचिव विशाल ने बताया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी व मारपीट करने की कोशिश की। एसएचओ सदर पुलिस थाना विनोद ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और घायल छात्रों का मेडिकल करवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

kirti