Chamba: शहर में शुक्रवार से शुरू होगा आवारा कुत्तों का टीकाकरण
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 08:47 PM (IST)
चम्बा (काकू): चम्बा शहर में शुक्रवार से आवारा कुत्तों का टीकाकरण शुरू होगा। सुबह 6 बजे से धर्मशाला से आई डॉग कैचर की टीम कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर देगी। उसके बाद उन्हें पकड़कर पशुपालन विभाग के पास पहुंचाया जाएगा। यहां उनका टीकाकरण किया जाएगा। डाॅग कैचर की टीम 2 दिन तक चम्बा में रहेगी। इस दौरान शहर में घूम रहे सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें एंटी रैबीज के टीके लगाए जाएंगे। इससे शहरवासियों को राहत मिलेगी, वहीं शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों की संख्या का भी पता लगाया जा सकेगा। चम्बा शहर में हाल ही में पागल कुत्तों ने काफी आतंक मचाया था। पागल कुत्तों ने करीब 25 लोगों को काट लिया था, जिनमें 6 से 7 स्कूली बच्चे शामिल हैं। कुत्तों के आतंक से सहमे लोग अपनी सुरक्षा के लिए घर से हाथ में डंडे लेकर निकल रहे थे।
आलम यह था कि शहर की गलियों व सुनसान रास्तों में अकेले आवाजाही करने से लोग परहेज कर रहे थे। हालांकि 3 से 4 पागल कुत्तों को लोगों ने मार दिया है। इसके बावजूद अब भी शहर में और कुत्तों के पागल होने का अंदेशा बना हुआ है। इसको देखते हुए नगर परिषद ने धर्मशाला से डॉग कैचर की टीम बुलाई है। वीरवार को यह टीम चम्बा पहुंच गई है। अब शुक्रवार से यह टीम कुत्तों को पकड़कर पशुपालन विभाग के पास पहुंचाएगी और टीकाकरण किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 6 बजे से ही डॉग कैचर अपना कार्य शुरू कर देंगे। इसके बाद 2 दिन तक टीम चम्बा में रहेगी। इस दौरान शहर के सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण करवाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here