Himachal: सरकारी स्कूल में पढ़ी बेटी बनी ''जज साहिबा'', चौंतड़ा की उर्वशी ने ऐसे सच कर दिखाया बचपन का सपना
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:39 PM (IST)

चौंतड़ा (मुकेश): मंडी जिला के विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत बदेहड़ के मोहन घाटी गांव की उर्वशी ने सिविल जज के पद पर चयनित होकर अपने माता-पिता, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उर्वशी के पिता सुदेश धीमान व्यास वैली पावर कॉर्पोरेशन ऊहल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता प्रेमलता गृहिणी हैं।
उर्वशी की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऐहजू से हुई। उसके बाद मैरिट के आधार पर उन्हें शिमला में विधि (लाॅ) की पढ़ाई का अवसर मिला। पढ़ाई पूरी करने के उपरांत उन्होंने जोगिंद्रनगर न्यायालय में निजी प्रैक्टिस भी की। उसके बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को उत्तीर्ण कर उर्वशी का चयन हिमाचल प्रदेश के जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय में सिविल जज के रूप में हुआ। उर्वशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
उर्वशी ने बताया कि उसका बचपन से ही सपना न्यायिक सेवा में जाने का था, जिसे उन्होंने निरंतर मेहनत और अनुशासन के बल पर पूरा किया। उर्वशी के पिता सुदेश धीमान ने कहा कि उनकी बेटी की मेहनत आज रंग लाई है और उसने परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।