सदन में तीसरे दिन भी ऊना अवैध शराब मामले पर हंगामा

Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:43 AM (IST)

शिमला (योगराज): तीसरे दिन की विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा कि विपक्ष शराब माफिया के खिलाफ है। उन्होंने एक बार फिर ऊना अवैध शराब मामले को लेकर से एसपी ऊना को हटाने की मांग की। अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक ऊना के एसपी को हटाया नहीं जा सकता, तब तक जांच सही दिशा में नहीं हो सकती है। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक संस्थान का सरकार सम्मान करती है।

13 अगस्त को ऊना में जो मामला सामने आया है उसको सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया है। एसपी ऊना की मामले में किसी भी तरह की भूमिका नहीं होगी। ऊना के एसपी पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त से ट्रेनिंग पर हैदराबाद जा रहे हैं, इसलिए जांच में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी। इसके बाद सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्ननकाल से आरंभ हो गई है।

 

Ekta