बारिश का कहर: पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट! (Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 02:10 PM (IST)

पालमपुर(भृगु): पालमपुर में धौलाधार की ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की घटना घटी है। जिसके चलते नदियां नाले ऊफान पर है। बता दें कि न्यूगल, बनेर खड्डों में बाढ़ आने के कारण प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। पालमपुर की न्यूगल खडड व बनेर खडड में आई बाढ़ ने भारी हानि पहुंचाई है न्यूगल खडड का पानी एक बार फिर सौरभ वन विहार में जा घुसा। वहीं चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ बहती बनेर खड्ड उफान पर आने के कारण मंदिर के साथ कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। खडड के विकराल रूप धरने के कारण पानी ने मंदिर के शमशान घाट तक को डुबो दिया।  
PunjabKesari

यह वही श्मशान घाट है जहां प्रतिदिन शवदाह के जाने की परंपरा है। बता दें कि शनिवार तड़के ही जैसे ही श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर का रुख किया। वैसे ही जोरदार आवाज के साथ खड्ड में पानी बहने लगा और बड़ी-बड़ी चट्टानें पानी के साथ बहकर आई। ऐसे में खडड के आसपास के श्रद्धालुओं को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। इन दिनों श्री चामुंडा नंदीकेश्वर मंदिर धाम के सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है। उधर बनेर में आई भारी बाढ़ के कारण पर बने हाइडल प्रोजेक्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रात भर तेज बारिश का क्रम क्षेत्र में जारी रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही 17 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News