शिमला में असुरक्षित भवनों का कटेगा बिजली-पानी, MC ने जारी किए आदेश

Saturday, Aug 10, 2019 - 06:32 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): शिमला शहर में खतरा बन चुके असुरक्षित भवनों को खाली करवाने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी भवन मालिक इन भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं, जिस पर अब नगर निगम ने इन भवनों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। नगर निगम ने 60 के करीब भवनों का बिजली-पानी काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, निगम ने पुलिस विभाग को पत्र लिखा है ताकि बरसात के दौरान ये असुरक्षित भवन कोई कहर न बरपा सकें।

80 के करीब असुरक्षित पाए गए हैं भवन

सोलन जिला के कुमारहट्टी में भवन गिरने के बाद नगर निगम ने इन भवनों की सूची तैयार की है, जिसमें 80 के करीब असुरक्षित पाए गए हैं लेकिन इन्हें खाली करने के लिए भवन मालिक तैयार नहीं हो रहे हैं। इनमें से कई भवन रिहायशी इलाके में हैं। अगर ये गिरते हैं तो काफी नुक्सान हो सकता है।

क्या बोलीं महापौर कुसुम सदरेट

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि कई बार इन भवनों को खाली करवाने का नोटिस जारी किए जा चुके हैं लेकिन इन भवनों को खाली नहीं किया जा रहा है, ऐसे में अब इन भवनों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Vijay