विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामला : पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी

Saturday, Feb 09, 2019 - 10:11 PM (IST)

शिमला: प्रदेश वि.वि. में फर्जी डिग्री को बेचने मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने संजीव कुमार को नादौन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से कुछ फ र्जी डिग्रियां बरामद की हैं। पुलिस जांच में फर्जी डिग्रियां बनाने में इसकी बड़ी भूमिका सामने आई है। शिमला पुलिस गिरफ्तार युवकों से हुई पूछताछ के बाद ही संजीव कुमार तक पहुंची है। वि.वि. फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वे डिग्रियां बेचने का काम करते थे जबकि इन डिग्रियों को बनाने वाला कोई ओर ही है।

फोन कॉल डिटेल के रिकॉर्ड से संजीव तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए संजीव कुमार को फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के बयान व फोन कॉल डिटेल का रिकॉर्ड लेकर संजीव कुमार तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि फर्जी डिग्री मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ करने के बाद ही आगामी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी।

Vijay