शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए विभाग की अनूठी पहल, सामाजिक कार्यक्रमों का अनुभव लेंगे स्कूली बच्चे

Saturday, Nov 02, 2019 - 01:15 PM (IST)

शिमला(प्रीति): सामाजिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए हैं। विभाग ने स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को भी शामिल करने को कहा है। एस.एस.ए. ने जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ऐसे कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को भी शामिल करने को कहा गया है। इससे बच्चे समाज के अनुभव ग्रहण कर सकेंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से कमेटियां भी बनाई गई हैं। इस कमेटी में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को शामिल किया गया है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए विभाग ने यह प्रयास शुरू किया है।

इसमें विशेषत मिडल, हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों को शिक्षा संवाद को लेकर होने वाले कार्यक्रमों में भी भाग लेने को भी कहा गया है। कमेटी को देनी होगी रिपोर्ट विभाग ने इस दौरान कमेटी को रिपोर्ट भी देने को कहा है। सामाजिक कार्यक्रमों में बच्चों ने क्या-क्या सीखा, इसका आकलन कर शिक्षकों को इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजनेे को कहा गया है। इसके अलावा समाज के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है, ये भी शिक्षकों को उन्हेंं बताना होगा। इसके अलावा पंंचायत स्तर पर होने वाले संवाद कार्यक्रमों में स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में भी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को भाग लेने को कहा गया है।

Edited By

Simpy Khanna