Himachal: सत्ता के भोग में मस्त है कांग्रेस सरकार, जनता से उखड़ा सरकार का ध्यान: हर्ष मल्होत्रा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 04:38 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का ध्यान जनता से उखड़ चुका है। धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि 10 गारंटियों का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की। अब प्रदेश में पानी के बदले लोगों को बिल आ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व की जयराम सरकार की ओर से 125 यूनिट फ्री बिजली की स्कीम को बंद कर बिजली को भी महंगा कर दिया गया है। सीयू के धर्मशाला कैंपस के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सीयू के नाॅर्थ कैंपस के लिए केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की, लेकिन उसकी फाइल भी अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित है। क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से फोरेस्ट क्लीयरैंस के लिए 30 करोड़ की राशि नहीं दी गई है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस सरकार पर्यटन के नाम पर शैक्षणिक स्थानों की जमीन लोगों को दे रही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व नैशनल हाईवे को लेकर करोड़ों रुपए की राशि प्रदान कर इन प्रोजेक्टों को गति दी गई है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बुधवार को धर्मशाला बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक स्वच्छता पखवाड़ा और एक बूटा मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here