परीक्षाओं के समय NSS कैंप के फरमान पर भड़का संघ

Sunday, Mar 17, 2019 - 10:47 AM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के दौरान दिए गए एन.एस.एस. के राज्य स्तरीय कैंप के फरमान पर राजकीय अध्यापक संघ भड़क गया है। संघ ने शिक्षा विभाग पर महज औपचारिकता निभाने और छात्रों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया है। संघ के प्रदेश महासचिव नरेश महाजन ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा विभाग का संवेदनहीन रवैया समझ से बाहर होने लगा है। उन्होंने कहा कि एक ओर बच्चे परीक्षाओं से गुजर रहे हैं और दूसरी ओर विभाग की तरफ से 23 से 27 मार्च तक सीनियर सैकेंडरी ब्वॉयज स्कूल मंडी में एन.एस.एस. का प्रदेश स्तरीय मैगा कैंप आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में प्रदेशभर के स्कूलों के 2 स्वयंसेवियों को इस कैंप में हिस्सा लेने के फरमान विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान इस तरह के कैंप का आयोजन किसी भी हालत में तर्कसंगत नहीं है। विभाग 31 मार्च नजदीक देखते हुए महज औपचारिकता निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हर स्कूल से 2 स्वयंसेवियों को इस कैंप में हिस्सा लेना होगा लेकिन जिन स्वयंसेवियों की इस अंतराल में परीक्षाएं होंगी वे किस प्रकार से इस कैंप में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा स्कूलों के शिक्षक इस समय में रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त रहते हैं, जिससे अध्यापकों को भी कैंप में बच्चों के साथ रहना होगा, जिससे अध्यापकों का कार्य भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में इस कैंप का आयोजन किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। नरेश महाजन ने बताया कि स्वयंसेवियों को परीक्षाओं के बीच में कैंप में नहीं ले जाया जा सकता है। विभाग को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए व बच्चों के हित में निर्णय लेना चाहिए।
 

Ekta