HPU : पीएचडी में प्रवेश के लिए तैयार होगी समान नीति, कमेटी गठित

Thursday, Aug 18, 2022 - 04:47 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में पीएचडी में प्रवेश के लिए समान नीति तैयार होगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी में प्रवेश के मामले का अध्ययन करने और समान नीति तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया है। यह नीति यूजीसी के नियमों के तहत तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के प्रो. एसएस नारटा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में विश्वविद्यालय के विधि विभाग से प्रो. संजय सिंधु, फिजिक्स विभाग से प्रो. एनएस नेगी को सदस्य और एमआर टीचिंग को समन्वयक नियुक्त किया गया है। मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार कर कमेटी विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपेगी। कमेटी गठित करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay