बीजेपी की सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश में बढ़ी बेरोजगारी : राणा

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 05:16 PM (IST)

हमीरपुर : बीजेपी की सत्ता में 7वें आसमान पर पहुंची बेरोजगारी के कारण अब प्रदेश में युवाओं को अपना भविष्य तबाह होता नजर आ रहा है। स्टेट की पॉपुलेशन के मुताबिक जितनी पोस्टें क्रिएट करने की जरूरत है, सरकार उस ओर से आंखें मूंदे बैठी है। सिस्टम और समाज के नव निर्माण के लिए महत्वपूर्ण शिक्षित युवा वर्ग हाल-बेहाल है। लेकिन सरकार शिक्षा के असली मकसद पर पूरी तरह नाकाम है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं की बेरोजगार फौज को अब अपने शिक्षित होने का मकसद ही बेमकसद लग रहा है, जिसको लेकर बेरोजगार युवा वर्ग गहरे तनाव व दबाव में है। राणा ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता की यह बात है कि इस वर्ग में बेरोजगारी के कारण गहरा तनाव व अवसाद पैदा हो रहा है जिस कारण से इस वर्ग के कई युवा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने के लिए लाचार व बेबस हैं। 

बीजेपी के राज में बेरोजगार शिक्षित युवा सरकार के लारे-लप्पों के चलते अपना भविष्य दांव पर लगाने के लिए लाचार है। बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोलकर युवाओं को बरगलाया व भरमाया है। चुनावों से पहले बीजेपी ने देश में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सत्ता मिलते ही 4 करोड़ से ज्यादा युवाओं को घर बिठाया है। बीजेपी लोकतंत्र में बेरोजगारी की पैरवी करने की बजाय पूंजीपतियों के इशारे पर देश और प्रदेश में पूंजीवाद हावी कर चुकी है। राष्ट्रवाद के नाम पूंजीवाद को स्थापित करने वाली सरकार ने जनादेश के माध्यम से हासिल सत्ता का सबसे बड़ा दुरुपयोग किया है। हिमाचल के अधिकांश युवा बेरोजगारी व मुफलसी के दौर में नशे की घातक लत लगा चुके हैं। राणा ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाए ताकि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आने से बच सके व आत्महत्या जैसे घातक कदम न उठाए। क्योंकि किसी भी राष्ट्र के युवाओं द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News