हिमाचल में बेरोजगारी का आलम देखिए,174 पदों की भर्ती के लिए 50 हजार का आंकड़ा हुआ पार

Tuesday, Oct 01, 2019 - 10:18 AM (IST)

मंडी (स.ह.): बेरोजगारी की मार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पटवारी भर्ती को लेकर पीएच.डी. होल्डर तक आवेदन कर रहे हैं। हालांकि पटवारी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है लेकिन नौकरी न मिलने के चलते पीएच.डी., एम.टैक, बी.टैक, बी.एड., एम.एड. व एम.फिल. होल्डर भी पटवारी के लिए आवेदन कर रहे हैं। मंडी जिला में पटवारियों के 174 पदों के लिए राजस्व विभाग के पास 45 हजार आवेदन पहुंचे चुके हैं, लेकिन डाक द्वारा पहुंचे आवेदनों के साथ यह आंकड़ा 50 हजार से ऊपर पहुंच गया है।

प्रदेश में पटवारियों के पदों के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई थी, जिसके चलते अंतिम दिन अभ्यॢथयों की डी.सी. ऑफिस में आवेदन जमा करवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी इस बात का गवाह है कि पटवारियों की मंडी जिला में मात्र 174 पदों के लिए अब तक 50 हजार आवेदन आ चुके हैं। मंडी जिला में मात्र 174 पद भरने हैं उसके लिए 50 हजार आवेदन पहुंचने का मतलब है कि एक पद के लिए करीब 400 उम्मीदवारों में प्रतिस्पर्धा होगी।
 

kirti