2 माह के भीतर शारीरिक शिक्षक के पद नहीं भरे तो होगा उग्र अंदोलन

Sunday, Sep 22, 2019 - 04:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ इकाई कुल्लू की बैठक रविवार को ढालपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रधान हर्ष महंत द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में संघ के सदस्यों ने सरकारी शिक्षकों के पदों को जल्द से भरने का आग्रह किया गया, साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी गई कि 2 माह के भीतर इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

वहीं बेरोजगार युवा पितांबर ने बताया कि शारीरिक शिक्षक संघ इकाई कुल्लू की बैठक में सरकार द्वारा शारीरिक शिक्षक के पद न निकालने बारे विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल के स्कूलों में लगभग 6000 के करीब रिक्त पद हैं और 3000 के लगभग बीपीएड/एमपीएड ट्रेनिंग किए हुए भी बेरोजगार हैं उन्हें जल्द से जल्द इन पदों पर तैनाती दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक या डेढ़ माह के भीतर इन पदों को नहीं भरती है तो पूरे हिमाचल में जितने भी बेरोजगार युवा हैं, उन्हें रैली व धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Vijay