Una: उपचार के लिए अस्पताल लाया विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 05:12 PM (IST)
ऊना (विशाल): जिला कारागार बनगढ़ से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सब तरफ नाकाबंदी की और दौलतपुर चौक तक उसकी तलाश की गई लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं लग पाया था। आरोपी सुनील कुमार निवासी गांव सिदानी डाकघर भभनौर तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर हत्या के केस में जेल में बंद था। गगरेट उपमंडल में वह किराए पर रहा रहा था और वहीं एक प्रवासी 12 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोप उस पर लगा था।
उसका केस न्यायालय में चल रहा था और वह बनगढ़ जेल में कैद था। बीमार होने के चलते मंगलवार को उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया। उसका पीछा किया गया तो पता लगा कि वह अस्पताल के साथ लगते ऊना रेलवे स्टेशन से दौलतपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गया और ट्रेन निकल गई। पुलिस टीम ने गगरेट उपमंडल में कई जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि विचाराधीन कैदी की तलाश की जा रही है और जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here