सुंदरनगर में भूमिगत डस्टबिन योजना फेल, अब नगर परिषद घर-घर से उठाएगी कूड़ा

Wednesday, Sep 16, 2020 - 03:27 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर शहर में भूमिगत डस्टबिन ही गंदगी फैला रहे हैं जिसके चलते अब नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि अब घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा और इसकी एवज में बिल दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर में करोड़ों खर्च कर विदेशों की तर्ज पर 5 करोड़ से भूमिगत डस्टबिन योजना शुरू की गई थी जोकि अब सफेद हाथी सिद्ध हो रही है। आलम यह है कि बाजार, गलियों और सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा फैला हुआ है जिससे लोग परेशान हैं। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुंदरनगर उर्वशी वालिया ने कहा कि नप प्रशासन की टीम घरों से कूड़ा एकत्र करने को बल देगी ताकि गीला और सूखा कूड़ा घरों से उठाया जाए। इससे शहर में गंदगी फैंकने से रोकी जा सकती है।

Vijay